Translate

Thursday, April 9, 2015

Multiple Choice Qusetions on Sulphur Dioxide (in HIndi)


1. निम्न में से कौन सा/से गुण सल्फर डाई ऑक्साइड गैस प्रदर्शित करती है?
(i) तीक्षण गंध
(ii) रंगहीन
(iii) जल में विलेयता
(iv) वायु से भारी होना
(क) केवल (i)
(ख) (ii) और (iii) दोनों
(ग) (iii) और (iv) दोनों
(घ) (i), (ii), (iii) और (iv) सभी
2. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(क) अमोनिया गैस जलने में सहायक है।  
(ख) अमोनिया गैस आक्सीजन की उपस्थिति में नहीं जलती।
(ग) अमोनिया गैस का उपयोग अश्रु गैस बनाने के लिए किया जाता है।  
(घ) रक्त तप्त कॉपर आक्साइड पर अमोनिया गैस प्रवाहित करने पर संकर लवण बनता है।
 3. निम्न में से किसके उपयोग से रेशम और ऊन का विरंजन किया जा सकता है?
(क) सल्फर का
(ख) सल्फर डाई ऑक्साइड का
(ग) अमोनिया का
(घ) मैग्नीशियम का
4. पौटेशियम परमैंगनेट के अम्लीय विलयन में सल्फर डाई ऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर यह विलयन  
(क) पीले रंग का हो जाता है
(ख) रंगहीन हो जाता है
(ग) लाल रंग का हो जाता है
(घ) हरे रंग का हो जाता है
5. सल्फर डाई ऑक्साइड गैस के लिए इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
(क) 1 आयतन जल में 438 आयतन सल्फर डाई ऑक्साइड गैस घुलती है।
(ख) यह फैरिक लवण को फैरस लवण में अपचयित करती है।
(ग) यह नमी की उपस्थिति में रंगीन फूलों का रंग उड़ा देती है।
(घ) इसका उपयोग चीनी को शुद्ध करने में भी होता है।
6. निम्न में से कौन सा निर्जलीकारक नहीं है?
(क) CaCl2
(ख) NH3
(ग) P4O10
(घ) H2SO4
7. अमोनिया के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(क) प्रीस्टले ने चूने और नौसादर के मिश्रण को गर्म करके अमोनिया का निर्माण किया था।
(ख) यह अल्पमात्रा में वायु तथा जल में उपस्थित होती है।  
(ग) यह वायु से हल्की होती है।
(घ) यह गैस गीले नीले लिटमस को लाल कर देती है।
8. निम्न में से किस अभिक्रिया में अमोनिया गैस बनती है?
(i) कैल्शियम सायनामाइड पर भाप की अभिक्रिया से
(ii) सोडालाइम के साथ यूरिया को गर्म करने पर
(iii) अमोनियम लवण को किसी अम्ल के साथ गर्म करने पर
(iv) मैग्नीशियम नाइट्राइड की जल से अभिक्रिया के द्वारा
(क) (i) और (iii) दोनों
(ख) (iii) और (iv) दोनों
(ग) (i), (ii) और (iv) तीनों
(घ) (i), (ii), (iii) और (iv) सभी

 
उत्तरावली
1. (घ) (i), (ii), (iii) और (iv) सभी
2. (घ) [Ag(NH3)2]Cl
3. (ख) सल्फर डाई ऑक्साइड का
4. (ख) रंगहीन हो जाता है
5. (क) 1 आयतन जल में 438 आयतन सल्फर डाई ऑक्साइड गैस घुलती है।
6. (ख) NH3
7. (घ) यह गैस गीले नीले लिटमस को लाल कर देती है।
8. (ग) (i), (ii) और (iv) तीनों


No comments:

Post a Comment